निर्दलीय और छोटे दलों वाले प्रत्याशियों ने बताई संपत्ति, एक दावेदार है करोड़पति 

संसदीय सीट के लिए गुरुवार को पर्चे दाखिल करने वाले तीनों निर्दलीय प्रत्याशियों ने शपथ पत्र में आय-व्यय सहित अन्य विवरण प्रस्तुत किए। पर्चे दाखिल करने वाले उम्मीदवारों में लियाकत अली करोड़पति बताए जा रहे हैं
 

निर्दलीय लियाकत अली  हैं करोड़पति

कम पढ़े लिखे फिर भी चुनाव लड़ने का जज्बा

पर्चा भरने आया मेहनत- मजदूरी करने वाला एक उम्मीदवार 

चंदौली जिले में संसदीय सीट के लिए गुरुवार को पर्चे दाखिल करने वाले तीनों निर्दलीय प्रत्याशियों ने शपथ पत्र में आय-व्यय सहित अन्य विवरण प्रस्तुत किए। पर्चे दाखिल करने वाले उम्मीदवारों में लियाकत अली करोड़पति बताए जा रहे हैं, जबकि बाकी लोग लखपति हैं। 
 

लियाकत अली हैं करोड़पति

 

निर्दलीय प्रत्याशी बबुरी निवासी लियाकत अली ने बीए और बीटीसी किया है। वह पेंशनभोगी हैं। उनके खाते में एक लाख रुपये हैं। उनके पास एक करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। उनकी पत्नी के पास 10 हजार और उनके खाते में 40 हजार रुपये हैं। उनके पास 3.30 लाख रुपये का 50 ग्राम सोना और 10 हजार की 120 ग्राम चांदी है। 

इससे अलावा समझदार पार्टी के प्रत्याशी रामगोविंद वाराणसी में अटेसुआं गांव के हैं। उनके पास 275 बिस्वा कृषि भूमि है। उन्होंने स्नातक तक पढ़ाई की। उनकी पत्नी के पास एक लाख रुपये नगद है। 

तीसरे दावेदार भागीदारी पार्टी पी प्रत्याशी शोभनाथ प्रजापति भीषमपुर पचफेडिया (चकिया) गांव के रहने वाले हैं। उनके हाथ में 10 हजार नगद है। खाते में 30 हजार रुपये हैं। उनके पास बाइक भी है। इसके अलावा 50  हजार रुपये मूल्य का सोना-चांदी है। वह कक्षा आठ पास हैं। मेहनत-मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। पत्नी बेबी के हाथ में पांच हजार और खाते में तीन हजार रुपये हैं। तीसरे दिन भी नामांकन के दौरान कलक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।