लोकमनपुर रेलवे क्रासिंग की सड़क की शुरू हुयी मरम्मत, मीडिया की खबर का लिया संज्ञान
वाह से डबल इंजन सरकार के काम की क्वालिटी
साल भर भी नहीं चल पा रही है सड़क
लोकमनपुर रेलवे क्रासिंग पर बने रेलवे ओवरब्रिज का है ये हाल
खबर प्रकाशित होने के बाद टूटी प्रशासन की नींद
चंदौली जिले के सैयदराजा से जमानियां मार्ग पर लोकमनपुर रेलवे क्रासिंग पर बने रेलवे ओवरब्रिज के पास सड़क जगह जगह खराब हो गयी थी। सालभर पहले इस पर आवागमन शुरू हुआ था, लेकिन यह सड़क एक साल भी नहीं चल सकी, जिससे आवागमन करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
जैसे ही खराब गुणवत्ता के काम को लेकर इस सम्बंध में मीडिया खबरें प्रकाशित होने लगीं तो सेतु निगम के अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेकर शनिवार को उसकी मरम्मत शुरू करानी शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि सैयदराजा से जमानियां मार्ग पर लोकमनपुर रेलवे क्रासिंग पर लगभग छह माह पहले रेलवे ओवरब्रिज चालू हुआ था। इसके चालू होने के बाद इस क्रासिंग से भारी वाहनों का आवागमन शुरू हो गया था। लेकिन कुछ माह बाद ही रेलवे ओवरब्रिज की सड़क जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिससे लोगों को परेशानी हो रही सड़क खराब होने की खबर को कई मीडिया संस्थानों ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। इसके बाद इसकी मरम्मत शुरू होने लगी है।
स्थानीय लोगों को कहना है कि जिले में कमीशनखोरी व खराब गुणवत्ता के काम की ये निशानी है। तभी तो सालों साल चलने वाली सड़कें केवल कुछ महीनों में खराब हो जा रही हैं और पोल खुलने के बाद केवल मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति होती है। ऐसा करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है।
इस सम्बंध में सेतु निगम मे सहायक अभियंता दीनबंधु ने बताया कि शनिवार की शाम तक सड़क की मरम्मत करा दी गई है। अब वाहनों का आवागमन शुरू करा दिया गया है।