प्रधानमंत्री व सांसद के दीर्घायु के लिए भाजपाइयों ने कराया हवन पूजन
महिला मोर्चा बरहनी मण्डल अध्यक्ष निधि खरवार के नेतृत्व में बाबा दुखहरण नाथ मंदिर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दीर्घायु व सांसद ड़ा0महेंद्र नाथ पांडेय को स्वस्थ होने के लिए हवन पूजन किया गया।
प्रधानमंत्री व सांसद के दीर्घायु की कामना
भाजपाइयों ने कराया हवन पूजन
चंदौली जिले में भाजपाइयों ने शनिवार को महिला मोर्चा बरहनी मण्डल अध्यक्ष निधि खरवार के नेतृत्व में बाबा दुखहरण नाथ मंदिर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दीर्घायु व सांसद ड़ा0महेंद्र नाथ पांडेय को स्वस्थ होने के लिए हवन पूजन किया गया।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि रमेश राय ने कहा कि पंजाब सरकार व कांग्रेस की साजिश का नतीजा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक पाया गया। यह देश मे आतंकवाद व दंगा कराने की पूर्व प्लानिंग थी। पंजाब सरकार के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।तभी देश का सम्मान व गौरव प्राप्त हो सकता है।सासंद ड़ा0 महेन्द्रनाथ पांडेय को कोरोना पॉजिटिव होने से तबीयत खराब चल रही है। इसके लिए मंदिर पर हवन पूजन कर उनके दीर्घायु होने की कामना किया जा रहा है। वही पंजाब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सकुशल आना हम सभी कर लिए काफी सुखद है।हम सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सांसद ड़ा0 महेंद्रनाथ पांडेय दीर्घायु होने का कामना करते है।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रमेश राय , जिला मंत्री परमानन्द सिह, जयप्रकाश उपाध्याय, आलोक कुमार राय, बन्धू राम, रेखा राय, सोनू राय, सुनील राय, दीपक श्रीवास्तव, नन्दलाल दुबे, सन्तोष राजभर, ज्योति राजभर, सरस्वती, रिक्की बिरेन्द्र सिह,अजीत सिह, कल्लू राजभर आदि रहे।