मालवीयजी की जयंती पर न्यायाधीश ने अर्पित की पुष्पांजलि, सूर्या हॉस्पिटल में किया गया पंडित मदन मोहन मालवीय को याद

जिला मुख्यालय स्थित सूर्य हॉस्पिटल में पंडित मदन मोहन मालवीय जी  के जन्मदिन के अवसर पर जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन  किया गया, जिसके मुख्य अतिथि  बिहार प्रांत के सासाराम जिले के जज महोदय थे।
 
चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित सूर्य हॉस्पिटल पर BHU के संस्थापक भारत रत्न से सम्मानित पंडित मदन मोहन मालवीय का जन्मदिन मनाने का मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सासाराम के जज अमित पांडेय द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

 बता दें कि जिला मुख्यालय स्थित सूर्य हॉस्पिटल में पंडित मदन मोहन मालवीय जी  के जन्मदिन के अवसर पर जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन  किया गया, जिसके मुख्य अतिथि  बिहार प्रांत के सासाराम जिले के जज महोदय थे। उन्होंने कार्यक्रम में पहले तो मालवीय जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने का काम किया और  किया।

उन्होंने कहा कि मैं भी इन्हीं की द्वारा संचित की गई बगिया का पुष्प हूं, जो कि आज सासाराम में खिल रहा हूं। वहहीं अस्पताल के संचालक डॉक्टर गौतम त्रिपाठी मालवीय जी के तेल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद जज साहब का स्वागत करते हुए कहा कि और जो हमें ख्याति और उपाधि मिली हुई है वह काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक मालवीय जी की ही देन है। हम सभी लोग ऐसे  शिक्षाविद को हमेशा नमन करते हैं, जिन्होंने BHU जैसे संस्थान को स्थापित कर देश अपितु विदेश में नाम रोशन करने का मौका दिया।


ऐसे ही इस संस्था से निकलने वाले लोगों को चाहिए कि जहां भी रहे वहां मालवीय जी की अलख को ऐसे ही जगाने का काम करें ताकि ऐसे महापुरुष को लोग जन्मो जन्म तक  पूजते रहें।

इस मौके पर डॉक्टर यशी त्रिपाठी सहित सूर्या हॉस्पिटल के स्टाफ तथा क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।