चेयरमैन ने मदरसा बोर्ड परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश  

सीनियर सेकंडरी और कामिल प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं की परीक्षा चल रही थी इसी दौरान चेयरमैन डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद ने परीक्षा केंद्र का जायजा लिया और सीसी कैमरा सहित अन्य परीक्षा केंद्र के अर्हताओं की गहनता से निरीक्षण किया और संतुष्ट दिखे।
 
CCTV कैमरे के निगरानी में संचालित हो रही परीक्षा,परीक्षा केंद्र के व्यवस्था से दिखे संतुष्ट
 

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने मंगलवार को धानापुर स्थित मदरसा में चल रहे मदरसा बोर्ड परीक्षा का जायजा लिया। बताया जाता है कि विगत 14 मई से उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड का परीक्षा शुरू हुआ है, जिसमें धानापुर मदरसा मिस्बाहुल उलूम को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

मंगलवार को द्वितीय पाली में सीनियर सेकंडरी और कामिल प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं की परीक्षा चल रही थी इसी दौरान चेयरमैन डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद ने परीक्षा केंद्र का जायजा लिया और सीसी कैमरा सहित अन्य परीक्षा केंद्र के अर्हताओं की गहनता से निरीक्षण किया और संतुष्ट दिखे। इस दौरान उन्होंने छात्राओं की संख्या ज्यादा देख कर उनका हौसलाफजाई किया और कहा कि लड़कियां ही शिक्षा में निरंतर आगे बढ़ रही हैं।

परीक्षा केंद्र के व्यवस्था को देखकर उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक मौलाना खालिद एवं सह व्यवस्थापक मो. असलम की प्रशंसा किया। उनके साथ जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा भी मौजूद रहे।