ट्रक से टक्कर के बाद आधे घंटे तक चिल्लाता रहा मैजिक का ड्राइवर

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला स्थित पेट्रोल पम्प के समीप गुरुवार की शाम तेज रफ्तार ट्रक ने मैजिक वाहन में जोरदार टक्कर मार दिया। इससे मैजिक अनियंत्रित होकर दूसरे ट्रक से टकरकर क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान चालक क्षतिग्रस्त मैजिक में आधा घंटा तक फंसा रहा। बताया जा रहा है कि इसके
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला स्थित पेट्रोल पम्प के समीप गुरुवार की शाम तेज रफ्तार ट्रक ने मैजिक वाहन में जोरदार टक्कर मार दिया। इससे मैजिक अनियंत्रित होकर दूसरे ट्रक से टकरकर क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान चालक क्षतिग्रस्त मैजिक में आधा घंटा तक फंसा रहा।

बताया जा रहा है कि इसके बाद आसपास के लोग काफी प्रयास के बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर वाराणसी रेफर कर दिया।

क्षेत्र के दिघवट गांव निवासी 25 वर्षीय करन राय गुरुवार की शाम अपनी मैजिक वाहन को लेकर मुगलसराय से घर लौट रहा था। इसी बीच कटसिला ग्राम स्थित पेट्रोल पम्प पर डीजल लेने के लिए वाहन की गति कम कर मुड़ना चाहा। इस दौरान पीछे से ट्रक चालक ने मैजिक में जोरदार टक्कर मार दिया। इससे अनियंत्रित मैजिक सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक में घुस गई। इससे मैजिक का अगला हिस्सा क्षतग्रिस्त हो गया और चालक का पैर केबिन में फंस गया।