सड़क हादसे में बाइक सवार मामा-भांजे की मौत, परिजनों को दी गयी जानकारी
बिहार से निमंत्रण करके लौट रहे थे वापस
माधोपुर गांव के पास मंडी समिति के नजदीक हुआ हादसा
आधार कार्ड के जरिए की गयी दोनों की पहचान
चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव के पास मंडी समिति के नजदीक बाइक सवार मामा भांजे की ट्रक की टक्कर होने से अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है।
बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मंडी समिति के पास अज्ञात ट्रक से टक्कर होने से बाइक सवार दो लोगों की जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। वहीं जब पुलिस दोनों घायलों को जिला अस्पताल में उन्हें लाई तो डॉक्टरों ने दोनों व्यक्तियों को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया। जिससे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने की कार्यवाही में जुट गई।
जानकारी के अनुसार बाइक सवार दोनों व्यक्ति मामा भांजे बताए जा रहे हैं। ये दोनों बिहार से निमंत्रण करके वापस घर की तरफ आ रहे थे, तभी ट्रक से टक्कर होने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को जिला अस्पताल ले आई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं इनके पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर एक व्यक्ति की पहचान 40 वर्षीय बाबू लाल यादव के रूप में की गयी जो अलीनगर थाना क्षेत्र के बसंतो की मड़ई का रहने वाला है, जबकि दूसरा व्यक्ति मनोज यादव है, जो सकलडीहा थाना क्षेत्र के महगावां का निवासी बताया जा रहा है। दोनों रिश्ते में मामा भांजा बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस परिजनों को सूचना दे दी है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।