सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज में मंडल स्तरीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता
मंडल स्तर के आयोजन का जेडी ने किया शुभारंभ
कई कॉलेजों के बच्चे कर रहे शिरकत
इलाके की प्रतिभाओं को मिलेगा मौका
चंदौली जिले के सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज कॉलेज में बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस मंडल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारंभ सयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल वाराणसी द्वारा किया गया।
बता दें कि चंदौली जिले के सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज में मंडल स्तरीय बैडमिंटन व टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी रामशरण सिंह द्वारा किया गया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जितेंद्र पटेल, खोजवां इंटर कॉलेज वाराणसी के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।
क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति एवं विद्यालय के प्रबंधक सहित प्रधानाचार्य एवं अध्यापक गण द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। स्वागत के बाद मुख्य अतिथि द्वारा खेल प्रतियोगिता को प्रारंभ करने के पहले फीता काटकर शुरुआत की गयी । इसके बाद बैडमिंटन प्रतियोगिता के शटलकॉक को मारकर और बच्चों के साथ खेल का शुभारंभ किया गया ।
इस दौरान मुख्य अतिथि ने बताया कि खेल की प्रतियोगिता बच्चों में होना चाहिए, जिससे उनके शारीरिक तथा मानसिक दोनों विकास होते हैं और ऐसी प्रतियोगिता कहीं ना कहीं बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निकालने के काम करती है।
नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की समापन की घोषणा की। कार्यक्रम में सम्मिलित रहे नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल सिंह, उमेश तिवारी, आनंद सिंह, रजनीकांत, रजनीश सहित अन्य अध्यापक गण मौजूद रहे।