सिलेंडर के ब्लास्ट से कमरा जमींदोज, गायत्री मंदिर का एक हिस्सा भी हुआ क्षतिग्रस्त
सुल्तानपुर के गायत्री मंदिर के पास विस्फोट
मंदिर का एक हिस्सा भी हुआ क्षतिग्रस्त
ग्रामीणों में है आक्रोश
जांच करने पहुंची है पुलिस
चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव स्थित गायत्री मंदिर से सटे कमरे में अचानक सिलेंडर में ब्लास्ट होनेकी घटना के बाद पक्का मकान जमींदोज हो गया। वहीं इस घटना मे गायत्री मंदिर का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। सुबह टहलने के लिए निकले ग्रामीणों ने मंदिर का हिस्सा क्षतिग्रस्त देखा तो आक्रोशित हो गए।
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मंदिर के खाली कमरें में हार्वेस्टर बनाने की मरम्मत करने वाले लोग रहते हैं। ऐसी आशंका है कि उनके द्वारा रखा गया सिलेंडर ब्लास्ट होने से पक्का मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। जानकारी के अनुसार कमरे में पंजाब से आए कुछ लोग रहते थे।
बताते चलें कि सुल्तानपुर गांव के बाहर गायत्री मंदिर स्थित है। इस मंदिर के सटा एक खाली कमरा भी था जिसमें पंजाब से आए कुछ हार्वेस्टर बनाने वाले मैकेनिक और चालक रहते थे। लोग इस कमरे में खाने के लिए भोजन भी बनाते थे, लेकिन देर रात को अचानक सिलेंडर के ब्लास्ट होने से खाली कमरा एकदम जमींदोज हो गया। हालांकि मौके पर कोई मैकेनिक नहीं मिला।
इस संबंध में सुबह टहलने के लिए निकले सुल्तानपुर गांव के संपूणानंद पांडेय ने बताया कि खाली कमरे में सिक्ख लोग रहते थे। जो कमरे में रहने के साथ खाना भी बनाते थे, लेकिन सिलेंडर ब्लास्ट के बाद से सभी लोग मौके से गायब हैं। जबकि मंदिर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से लोगों में आक्रोश फैला फैल गया।
उन्होंने बताया कि मंदिर में पूजा पाठ के साथ गांव के लोग भजन-कीर्तन करते थे। ऐसे में आस्थावानों को गहरा ठेस लगा है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
इस संबंध में कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली है कि गायत्री मंदिर से सटे कमरे में विस्फोट होने की जानकारी मिली है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।