घरेलू विवाद से टूटे कारोबारी ने गोली मारकर की  खुदकुशी, वायरल वीडियो में बीवी पर  लगाए गंभीर आरोप

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
 

घरेलू कलह से परेशान कारोबारी ने की आत्महत्या

घटना से पहले बनाया वीडियो

पत्नी पर लगाए गलत आचरण के आरोप

मानसिक उत्पीड़न का किया जिक्र

सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के कैली रोड पर सोमवार को बिल्डिंग मैटेरियल और जमीन के कारोबारी मनोज कुमार गोंड (45) ने घरेलू विवाद से तंग आकर खुद को अवैध असलहे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूर्व मृतक ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिसमें उन्होंने पत्नी पर गलत आचरण के गंभीर आरोप लगाए और कहा कि “इसी की वजह से मेरी बेटियां मुझे ही मार रही हैं।”

वीडियो में मनोज ने मानसिक उत्पीड़न का जिक्र करते हुए अपनी पीड़ा बयान की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।

एडिशनल एसपी चंदौली अन्नत चंद्रशेखर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू कलह का प्रतीत हो रहा है। मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है। अवैध असलहे के स्रोत की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस जांच में लगी है।

स्थानीय लोगों के अनुसार मनोज अपने व्यवसाय में सफल थे, लेकिन पिछले कुछ समय से पारिवारिक विवाद के कारण तनाव में थे। उनकी मौत से इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।