अधिवक्ताओं के मंच से भाजपा नेताओं को ललकारने पहुंचे मनोज सिंह डब्लू, अफसरों पर भी दागे सवाल
 

सपा नेता ने कहा कि डॉ महेंद्र नाथ पांडेय तेलंगाना के प्रभारी हैं और वहां जाकर वह देख सकते हैं कि कैसे तेलंगाना की सरकार ने बिना किसी केंद्र सरकार की मदद से सभी जिलों में राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थापित किए हैं ।
 


अधिवक्ताओं के द्वारा किए जा रहे आंदोलन को दिया समर्थन

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर साधा जमकर निशाना

डॉ महेंद्र नाथ पांडेय को दी तेलंगाना को देखने की नसीहत

चंदौली जिला मुख्यालय पर अधिवक्ताओं के द्वारा किए जा रहे आंदोलन में समाजवादी पार्टी के नेता मनोज सिंह डब्लू पहुंचे और इस दौरान उन्होंने अधिवक्ताओं को अपना समर्थन देते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही साथ चंदौली जिले के लापरवाह अफसरों के कई किस्से सुनाए।

 समाजवादी पार्टी के नेता मनोज सिंह आजकल सत्ता पक्ष के नेताओं के साथ-साथ चंदौली जिले के अधिकारियों पर भी हमला कर रहे हैं। लगातार सिंचाई और किसानों के मुद्दे के साथ-साथ जिले की कई और समस्याओं को उठाकर अधिकारियों से जहां सवाल पूछ रहे हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को घेरने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं।

<a href=https://youtube.com/embed/UzFp7DLtRE4?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/UzFp7DLtRE4/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px none; overflow: hidden;" width="640" height="360" frameborder="0">
 चंदौली जिला मुख्यालय पर न्यायालय तथा अन्य सरकारी कार्यालयों के ऑफिस के निर्माण के लिए अधिवक्ताओं के द्वारा किए जा रहे आंदोलन में पहुंचते हुए उन्होंने चंदौली जिले की पॉलिटेक्निक, बाबा कीनाराम राजकीय मेडिकल कॉलेज, वीरा सराय पंप कैनाल सहित तमाम गड़बड़ियों का मामला अधिवक्ताओं के सामने रखा और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ-साथ जिले के लापरवाह अफसरों पर भी अपना गुस्सा दिखाया।

 सपा नेता ने कहा कि डॉ महेंद्र नाथ पांडेय तेलंगाना के प्रभारी हैं और वहां जाकर वह देख सकते हैं कि कैसे तेलंगाना की सरकार ने बिना किसी केंद्र सरकार की मदद से सभी जिलों में राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थापित किए हैं और तेलंगाना पूरे देश में इकलौता ऐसा राज्य है, जहां के सभी जिलों में सरकारी राजकीय मेडिकल कालेज तैयार हो गए हैं।

 मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि अधिवक्ताओं के इस आंदोलन में वह उनके साथ हैं और जिस तरह की भी जरूरत पड़ेगी, वह हमेशा मदद करने के लिए तैयार रहेंगे।  आपको बता दें कि जिला न्यायालय मुख्यालय निर्माण संघर्ष समिति के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना और प्रदर्शन कार्यक्रम कचहरी परिसर में चल रहा है और इसमें हर दिन कोई न कोई संगठन आकर अधिवक्ताओं को समर्थन दे रहा है।