बिना अन्य लाशों को निकाले लौट गयी NDRF की टीम, मनोज सिंह करेंगे CM से शिकायत

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में नाव डूबने के हादसे में 35 जीवित बचाने व एक बच्ची की शव मिलने के बाद एनडीआरएफ को जिला प्रशासन एसडीआरएफ की टीम वापस हो गई । लेकिन परिजनों को अभी भी 4 लोगों के शव का इंतजार है। लोग इसके लिए गंगा किनारे बैठकर इंतजार कर रहे हैं। बताते चलें कि
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में  नाव डूबने के हादसे में 35 जीवित बचाने व एक बच्ची की शव मिलने के बाद एनडीआरएफ को जिला प्रशासन एसडीआरएफ की टीम वापस हो गई । लेकिन परिजनों को अभी भी 4 लोगों के शव का इंतजार है। लोग इसके लिए गंगा किनारे बैठकर  इंतजार कर रहे हैं।
बताते चलें कि गाजीपुर से मजदूरी करके आ रहे 40 लोगों से भरी नाव डूबने पर नाव में सवार 35 लोगों को बचा लिया गया तथा बच्ची की शव मिलने के बाद जिला प्रशासन व एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की टीम दिनभर करती रही तलाश लेकिन शेष चार लोगों का शव न मिलने पर प्रशासन के साथ साथ एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की टीम वापस लौट गयी।
इसके बाद भी परिजन गंगा  घाट पर अपने परिजनों के शव  का बैठकर कर रहे है इन्तजार कर रहे थे ।  तभी मौके पर पहुंचे पूर्व सैयदराजा विधायक मनोज सिंह डब्लू मौके पर पहुंचे तो वहां  डूबी हुई लड़की के मामा अशोक बिंद ने बताया कि प्रशासन इसलिए चला गया क्योंकि उनके परिजन इसमें नहीं डूबे हैं। यदि हम लोग भी चले जाएंगे शव ऊपर आने पर कैसे निकाल पाएंगे और  बह कर कहीं और चला जाएगा। 
 परिजनों का कहना है कि बिना शव मिले कैसे किसी का अंतिम संस्कार होगा। लोगों का कहना है कि अगर कहीं शव किनारे लग गया तो कुत्ते और जानवर उन को नष्ट कर देंगे । इसलिए हम परिजन रात में भी अपने परिजनों के शव का ऊपर आने का इंतजार कर रहे हैं।
 सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्ल्यू ने कहा कि यह तो जिला प्रशासन की घोर लापरवाही है, क्योंकि बड़ी घटना घटती तो यहां कुछ पुलिसवालों व प्रशासन को लगाकर परिजनों के साथ सबके निगरानी का कार्य किया जाना चाहिए।
पूर्व विधायक ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस हादसे को गंभीरता से नहीं ले रहा है और अनदेखी करते हुए यहां से नदारद हो गया। यह प्रशासन की घोर लापरवाही है और इसकी शिकायत ऊपर मुख्यमंत्री तक की जाएगी।