मनसा देवी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या परिजनों पर टूटा दुख का पहाड़
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के धरौली चौकी के कांटा गांव में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुंची सैयदराजा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई।
बता दें कि कांटा निवासी मंजय मौर्य की पत्नी मनसा देवी उम्र लगभग 36 वर्ष बतायी जा रही है। वह काफी दिनों से मानसिक रूप से बीमार व पीड़ित चल रही थी। इसको लेकर घर में पारिवारिक कलह भी चल रहा था। कलह से तंग आकर फांसी लगाकर मनसा देवी ने रविवार को आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार मृतका की चार बच्चे हैं और इसका विवाह लगभग 12 वर्ष पूर्व हुआ था। जैसे ही मनसा के फांसी लगाने की सूचना उनके मायके वालों को हुई तो मौके पर मायका पक्ष भी पहुंच गया। साथ ही पहुंची सैयदराजा पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई। वहीं मौके पर पुलिस फील्ड यूनिट टीम को बुलाकर कार्यवाही की जा रही है।
मामले में जानकारी देते हुए सैयदराजा थाना प्रभारी सत्यनारायण मिश्रा ने बताया कि संबंधित मामले में तहरीर लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई जा रही है। तहरीर के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।