ईंट व पत्थरबाजी के साथ चले लाठी और डंडे, एक-दूसरे पर किया गया हमला
 

रेलवे स्टेशन पर टिकट को लेकर कहासुनी होने के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट  हुई। इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस कई घंटे तक परेशान रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार करके सभी के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।
 

टिकट को लेकर हुआ विवाद

मारपीट के बाद मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी

कई थानों की पुलिस बुलाकर शांति कायम करने में जुटी रही पुलिस 

 

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन पर टिकट को लेकर कहासुनी होने के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट  हुई। इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस कई घंटे तक परेशान रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार करके सभी के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बता दें कि रविवार की रात्रि में सैयदराजा नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक और वार्ड नंबर 2  में टिकट को लेकर जमकर ईंट व पत्थरबाजी कर मारपीट हुई है, जिसमें बताया जा रहा है कि टिकट का नंबर लगाने की बात को लेकर दो समुदाय के लोगों में मारपीट हुई है, जिसमें लगभग आधे दर्जन लोग घायल हो गए हैं।

वहीं जैसे ही पुलिस को इस घटना की सूचना मिली तो चारों तरफ से पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले को शांत करने में जुट गई।  पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को थाने लाकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
 
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी मुकेश कुमार तिवारी ने बताया कि दो समुदाय के लोगों द्वारा रेलवे का टिकट लेने को लेकर मारपीट हुई है, जिसमें कुछ लोग घायल भी हैं। गिरफ्तार करके सभी के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।