सकुशल मतगणना संपन्न होने के बाद जगी गांव के प्रधानों में आस, अब सभी गांवों मिलेगा चार्ज
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में पंचायत उपचुनाव में सोमवार को मतगणना के बाद गांव की अधूरी सरकार का कोरम पूरा हो गया है। अब जिले के 269 ग्राम प्रधानों को भी शपथ लेने के साथ ही वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार मिल जाएंगे। इससे गांवों में विकास की रफ्तार तेज होने की उम्मीद हैं। ब्लॉकवार मतगणना का परिणाम दोपहर तक घोषित कर दिया गया।
बताते चलें कि जिले में कुल 734 ग्राम प्रधान समेत जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्यों का अप्रैल में चुनाव हुआ था। लेकिन 269 नवनिर्वाचित प्रधानों को दो-तिहाई सदस्यों का पद रिक्त रहने से शपथ लेने का मौका नहीं मिला।
वहीं धानापुर ब्लॉक के किशुनपूरा गांव के निर्वाचित प्रधान वीरेंद्र यादव की मतगणना के दिन की निधन होने से पद रिक्त हो गया था। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उपचुनाव की प्रक्रिया पूरी की गई।
हालांकि 2278 रिक्त सदस्यों में अधिकांश का निर्विरोध चयन हो गया। लेकिन 155 सदस्य पद पर दो और उससे अधिक प्रत्याशी होने से 12 जून को मतदान कराया गया। जिले में कुल 66 फीसदी वोट पड़े थे। निर्धारित तिथि पर सोमवार को ब्लॉकवार वोटों की गिनती हुई। दोपहर तक सभी परिणाम सामने आ गए।
कोरोना महामारी की वजह से मतगणना स्थल पर प्रत्याशी अथवा मतगणना एजेंट को बिना मास्क प्रवेश नहीं करने दिया गया।