दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर व लाठी-डंडे, आधे दर्जन लोग हुए घायल, गांव में पुलिस फोर्स तैनात
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के सोगाई गांव में दो समुदायों में बच्चों को लेकर जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट में लगभग आधे दर्जन लोग घायल हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को पकड़कर थाने ले आई। इसके साथ ही भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है ।
बताते चलें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के सोगाई गांव में 2 बच्चों में जमकर मारपीट हुई । जिसमें बुद्धू हरिजन और अंसारी परिवार के लगभग आधे दर्जन लोग घायल हो गए सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आई और घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज कर दिया गया।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि बच्चों के मामले को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई । जिसमें लडकी के पत्थर व लाठी-डंडे चलाने के कारण एक पक्ष के कुछ लोग घायल हो गए । जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
दूसरे पक्ष के लोगों को गिरफ्तार कर थाने पर लाया गया है। सोगाई गांव में पर्याप्त पुलिस फोर्स भी तैनात कर दी गई है। अभी मामला शांति पूर्ण है ।