सड़क बनाने के लिए नहीं, लोगों को गिराने के लिए गिराई गयी है विकास भवन के पास गिट्टी
सड़क के ठेकेदारों के द्वारा गिरायी गयी गिट्टी
साइकिल व बाइक सवार गिरकर हो रहे हैं घायल
चंदौली जिले में खराब सड़क का हालचाल कोई ले न ले, पर बनी सड़क को बनाने का काम तेजी से शुरू हो जाता है। नमूना देखना हो तो विकास भवन के पास बने कृषि विज्ञान केन्द्र के बगल से जाने वाली सड़क पर चले जाइएगा तो कहानी अपने आप पता चल जाएगी। काम शुरू करने के नाम पर गिरायी गयी गिट्टी इसकी कहानी खुद बता रही है।
चंदौली जिले के विकास भवन के पास धूरीकोट व मद्धूपुर मार्ग पर सड़क के ठेकेदारों के द्वारा गिरायी गयी गिट्टी सड़क बनाने के लिए नहीं, बल्कि लोगों को गिराने के लिए डाली गयी है। कई गांवों के संपर्क मार्ग पर साइकिल व बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं।
यह सड़क न तो कहीं टूटी थी और खराब थी फिर भी ठेकेदारों ने इसकी मरम्मत के लिए पास करा लिया है। इसके बारे में और जानकारी एकत्रित की जा रही है, लेकिन एकबात तो साफ लगती है कि चंदौली जिले के लोक निर्माण विभाग में काम की प्राथमिकता जरूरत व जनता की मांग के आधार पर नहीं ठेकेदारों के जुगाड़ के दम पर तय होती है।
जिला के कार्यालय जा रहे शिक्षक सत्यमूर्ति ओझा ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय और होमगार्ड के कार्यालय हैं, जहां कई लोगों का आना जाना रहता है। फिर भी बड़ी लापरवाही के साथ गिट्टी गिरा दी गयी है, जिससे लोगों को असुविधा हो रही है और कई लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। आज सबेरे जब वह सड़क पर गए तो उनके सामने एक बाइक सवार गिरकर घायल हो गया। यह ठेकेदारों की बड़ी लापरवाही है और इसे देखने व दुरूस्त कराने वाला कोई नहीं है।