चुनाव के दिन का मारपीट का वायरल वीडियो लेकर पुलिस से मिला घायल, कार्रवाई की मांग
 

इसी दौरान सभी लोगों के द्वारा मुझे गाली गलौज करते हुए लात घूसे से मारने लगे। तभी विवेक सिंह ने एक बड़ा पत्थर उठाकर ललकारते हुए जान से मारने की नियत से मेरे तरफ फेंका।
 

4 मई को नगर पंचायत चुनाव के दौरान हुयी थी मारपीट

इस घटना में कुमार शिवम सिंह हुआ था घायल

कई लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
 

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय पर 4 मई को नगर पंचायत चुनाव के मतदान के समय मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद कुमार शिवम सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक से मिलकर मारने वालों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने मामले की जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

<a href=https://youtube.com/embed/QkCFfItAMDo?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/QkCFfItAMDo/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

 बता दें कि प्रार्थी कुमार शिवम सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक से मिलकर गुहार लगाते हुए बताया गया है कि 4 मई को जब वह मतदान करने जा रहा था, तभी  विजय कुमार सिंह उर्फ मजनू सिंह पुत्र सुरेश सिंह, विवेक सिंह उर्फ सोनू पुत्र रमेश सिंह, सुजीत सिंह उर्फ रिंकू पुत्र अज्ञात ,सुधांशु सिंह उर्फ प्रियांशु पुत्र अज्ञात, गौरव सिंह पुत्र अज्ञात  सभी ने मिलकर उनको बुरी तरह से पीटा है। सभी मारने वाले लोग पास के ही जसुरी गांव के रहने वाले हैं।

साथ ही पीड़ित ने कहा कि मतदान करने जाते समय इनके अलावा अमन सिंह निवासी ग्राम जलखोर थाना बबुरी के द्वारा मुझे रोककर गाली गलौज की गयी और मतदान नहीं करने के लिए धमकी दी गयी। 

इसी दौरान सभी लोगों के द्वारा मुझे गाली गलौज करते हुए लात घूसे से मारने लगे। तभी विवेक सिंह ने एक बड़ा पत्थर उठाकर ललकारते हुए जान से मारने की नियत से मेरे तरफ फेंका। पत्थर के वार से बचा तो विजय सिंह, सुजीत सिंह द्वारा उसके गले के चेन, पैंट के पैकेट से ₹1000 छीन लिया गया। इस दौरान उसको गंभीर चोटें आयी हैं। इस दौरान हुई मारपीट का वीडियो भी मौजूद है, जिसके आधार पर विपक्षियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की जा रही है।

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है। अब देखना यह है कि घटना के वीडियो को लगातार वायरल होने ते बाद निष्क्रिय दिख रहे चंदौली कोतवाल अब इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं।