जन सहयोग संस्थान ने गरीबों के बीच जाकर बांटे मास्क
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
chandauचंदौली जिले के जन सहयोग संस्थान द्वारा शुक्रवार को झुग्गी – झोपड़ियों एवम् गरीब बस्तियों में रहने वाले गरीब व असहाय लोगों के बीच कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए मास्क का वितरण का कार्य किया गया।
बताते चलें कि जन सहयोग संस्थान (ट्रस्ट) सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहते हैं। आए दिन जन सहयोग संस्थान द्वारा गरीब एवम् असहाय लोगों के लिए कार्य किया जाता है। इस बीच कोरोना जैसी महामारी को लेकर संस्थान के सदस्य लोगों के बीच जाकर कोरोना के बारे में जागरूकता फैला रहे हैं।
अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी ने बताया कि मेडिकल में मास्क की कीमत अधिक हो जाने के कारण गरीब एवम् असहाय लोग धन के अभाव में वंचित हो जा रहे हैं। इसलिए कोरोना से बचाव के लिए हम गरीब बस्तियों में जाकर मास्क वितरण का कार्य निशुल्क कर रहे हैं।
मास्क वितरण का कार्य चंदौली पुलिस के निगरानी में किया गया। मौके पर पत्रकार सुजीत कुमार सौरभ, चंदौली यूथ आइकन अध्यक्ष हिमांशु वर्मा एवम् चंदौली पुलिस के जवान रहे।
संपूर्ण देश व प्रदेश में करुणा वायरस से बचाव हेतु 21 दिन का लॉक डाउन किया गया है जनपद चंदौली के समस्त माध्यमिक शिक्षा परिषद सीबीएसई आईसीएसई एवं अन्य सभी बोर्डों से संचालित माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को करुणा वायरस के संक्रमण एवं दुष्प्रभाव को देखते हुए पूरे देश में घोषित लाख डाउन के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में घर बैठे प्रतिभाग करना है सभी प्रतिभागी विद्यार्थी घर बैठे इन प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं …