मौसम विभाग ने चंदौली के किसानों के लिए दी है यह खास जानकारी, ऐसा है मौसम का अनुमान
जानकारी के अनुसार अगले सप्ताह में 16-19 अक्टूबर को चंदौली जनपद में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है तथा कुछ इलाकों में बादल बने रहने की संभावना का अनुमान है।
इस दौरान औसत अधिकतम तापमान 29.0 से 34.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य और न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य होगा। इसके साथ साथ आर्द्रता 67% से 94 % होगी। डॉ. एस. पी. सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवम् अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र के साथ साथ कृष्ण मुरारी पाण्डेय, विषय वस्तु विशेषज्ञ ने यह जानकारी साझा की है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सामान्य से तेज गति से ज्यादातर पूर्वी दिशा की ओर हवा चलने की संभावना है।
रबी फसल के बारे में कहा जा रहा है कि आगामी सप्ताह में हल्की से मध्यम वर्षा एवम् तेज हवा का पूर्वानुमान देखते हुए किसान भाईयों को सलाह है की रबी फसलों की बुवाई मौसम साफ होने तक रोक दें।
पूर्वानुमान के अनुसार आगामी सप्ताह में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसलिए किसान भाइयों को सलाह दी जा रही है कि सब्जी वाली फसलों में जल निकासी का प्रबन्ध कर लें, जिससे जल भराव से बचा जा सके।
आगामी सप्ताह में हल्की से मध्यम वर्षा एवम् तेज हवा का पूर्वानुमान देखते हुए किसान भाइयों को सलाह है कि धान वह की कटाई अभी रोक दें और कटे हुए धान की फसल को सुरक्षित स्थान पर रखने की तैयारी कर लें।
पशुपालन का काम करने वाले लोगों को सलाह दी है कि आगामी सप्ताह में हल्की से मध्यम वर्षा एवम तेज हवा का पूर्वानुमान देखते हुए कि पशुओं को सुरक्षित एवम् छायादार स्थान पर बांधे।