मीट के दुकानदारों पर शनिवार रविवार की बंदी का कोई असर नहीं, दुकानदार दिखे बेखौफ

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में सरेआम संपूर्ण लॉकडाउन का धज्जियां उड़ायी जा रही है। मीट की दुकानों पर नहीं हो रहा है शनिवार व रविवार बंदी का कोई असर इन पर नहीं दिख रहा है। उनके पर पुलिस भी मौन दिख रही है। बताते चलें कि जिले में कोरोना के मरीजों की तादाद
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में सरेआम संपूर्ण लॉकडाउन का धज्जियां उड़ायी जा रही है। मीट की दुकानों पर नहीं हो रहा है शनिवार व रविवार बंदी का कोई असर इन पर नहीं दिख रहा है। उनके पर पुलिस भी मौन दिख रही है।

बताते चलें कि जिले में कोरोना के मरीजों की तादाद बढ़ने के कारण जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार और रविवार संपूर्ण लॉक डाउन की व्यवस्था बनाई गई हैं। जिसके अंतर्गत सभी दुकानों को बंद करने का निर्देश भी दिया गया है। वहीं पालन न करने वालों के खिलाफ कोविड-19 एक्ट के तहत 188 / 271 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही करने का प्रावधान है।

इसके बावजूद भी हाईवे के सर्विस रोड पर जिला अधिकारी के आदेशों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है । जहां मीट की दुकानों पर इस कदर भीड़ लग रही है कि मानव कोई लॉक डाउन ही नहीं है और अधिकारी भी इस कृत को देखने के बाद मूक दर्शक बने हुए हैं । जिसको फोटो के माध्यम से खुद भी देख सकते हैं।