मेडिकल एसोसिएशन की बैठक में व्यवसाय को मजबूत करने पर चर्चा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में मेडिकल एसोसिएशन की ओर से रविवार की देर रात मुख्यालय के केशवपुर में बैठक हुई। इस दौरान दवा व्यवसाइयों ने संगठन की मजबूती के साथ ही विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। वहीं एक दूसरे को होली की बधाई दी।
इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद यादव पिंटू ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करने की जरूरत है। क्योंकि एकता में ही शक्ति होती है। एकजुट होकर ही किसी भी समस्याओं का निराकरण कराया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि दुकानों पर आने वाले ग्राहकों से मधुर व्यवहार किया जाए। ग्राहक भगवान समान होता है। ग्राहकों की ओर से किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलने पर व्यवसाय में काफी सहुलियत होती है। अंत में एक दूसरे को मुंह मीठा कराकर होली की बधाई दी गई।
इस मौके पर सीताराम सिंह, नन्दप्यारे पांडेय, शमीम खान, गोविंद कुमार, आशीष गुप्ता, भोला सिंह, संदीप दुबे, मुन्ना पांडेय, गुड्डू गुप्ता आदि दवा व्यवसायी मौजूद रहे। संचालन महामंत्री अशोक गुप्ता और समापन संतोष मिश्रा ने किया।