माध्यमिक शिक्षक संघ ने बनाई धरना प्रदर्शन की रणनीति
आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर वाराणसी पंचम मंडल स्थित संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनाई गई । 30 सितंबर को 11 बजे से होने वाले धरना प्रदर्शन में शिक्षक से जुड़ी तमाम समस्याओं पर जोरदार तरीके से प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी सफलता के लिये कैम्प कार्यालय सकलडीहा पर विचार विमर्श किया गया।
गौरतलब हो कि माध्यमिक शिक्षक संघ लगातार शिक्षकों की लंबित समस्याओं को लेकर लामबंद होकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा। इस अवसर पर जिला संयोजक सत्य मूर्ति ओझा ने बताया की जनपद के विभिन्न विद्यालयों का भृमण किया गया शिक्षक साथी सरकार के उपेक्षित रवैये से काफी आक्रोशित है। एक भी जायज मांग सरकार द्वारा मानी नही जा रही। पुरानी पेंशन बहाली, वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय, चिकित्सा सुविधा, नई पेंशन नीति के तहत कटौती हो रहे धन का खाते में प्रदशित नहीं होना, सामूहिक बीमा, तदर्थ विनियमितीकरण शिक्षकों का, ज्वलन्त मुद्दे पर सरकार मौन है। वहीं समय सारिणी 8 बजे से लेकर 4.30 तक का करना यह दर्शाता है कि सरकार को छात्र, शिक्षक अभिभावकों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।
19 सूत्रीय मांग को लेकर चंदौली के सैकड़ों शिक्षक साथी धरने में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह, महामंत्री महताब अहमद, राम प्रकाश राय, रजनीश, सत्येन्द्र गुप्ता, विजयन्त प्रसाद, अशोक कुमार, आलोक कुमार, बिनय सिंह, राजेश कुमार यादव,अनिल मिश्र, शशिधर सिंह, नीलेश तिवारी, प्रमोद रॉय प्रमोद पांडेय,घनश्याम त्रिपाठी, कमलापति पांडेय, रबिंद यादव, अशोक यादव, राजबली प्रसाद,रामचन्द्र शर्मा उपस्थित रहे। संचालन महताब अहमद ने किया।