मिन जानिब इंतेजामिया कमेटी ने नगर वासियों से कि ये अपील

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के मिन जानिब इंतेजामिया कमेटी नगर पालिका चंदौली द्वारा मुस्लिम समाज के लोगों से की गई अपील। शब-ए बारात के दिन अपने घरों में ही करें इबादत । ना जाए मस्जिद, ना जाए मजार और ना ही जाएं कब्रिस्तान । बताते चलें कि कमेटी के माध्यम से गुजारिश है कि शब-ए-बारात के दिन
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के मिन जानिब इंतेजामिया कमेटी नगर पालिका चंदौली द्वारा मुस्लिम समाज के लोगों से की गई अपील। शब-ए बारात के दिन अपने घरों में ही करें इबादत । ना जाए मस्जिद, ना जाए मजार और ना ही जाएं कब्रिस्तान ।

बताते चलें कि कमेटी के माध्यम से गुजारिश है कि शब-ए-बारात के दिन अपने-अपने घरों में ही इबाबत करें, किसी भी स्थिति में मस्जिदों,मजारों व क़ब्रिस्तानो पर न जाएं। आप सब गम्भीरता पूर्वक लाॅकडाउन का पालन करते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों, नियमों व कानून का पूर्णतः पालन करें। बेवजह घर के बाहर नही निकलें।आपका यह कदम कौम, समाज और देश हित मे बहुत ही जरूरी है

इस पहल की पुलिस अधीक्षक ने की तारीफ कहा ऐसे ही सारे जगहों के कमेटियों द्वारा अपील कर घरों से करनी होगी इस शब-ए-बारात की इबादत।