किसानों को बांटे गए मिनी किट, हर ब्लॉक में  पीओएस मशीन के जरिए बंट रहे किट
​​​​​​​

तिलहनी फसलों के बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज ब्लॉक धानापुर के 103 कृषकों, ब्लॉक चकिया 73 कृषकों, ब्लॉक चहनिया के 72 कृषकों, ब्लॉक चन्दौली में 87 को सरसों, तोरिया एवं अलसी का मिनीकिट निःशुल्क वितरण किया गया। 
 

राजकीय कृषि बीज भंडारों से किट वितरण

किसानों को पीओएस मशीन से बंटे

अंगूठा लगाकर निशुल्क बीज पैकेट ले गए किसान 

 

चंदौली जिले में तिलहनी फसलों के बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज ब्लॉक धानापुर के 103 कृषकों, ब्लॉक चकिया 73 कृषकों, ब्लॉक चहनिया के 72 कृषकों, ब्लॉक चन्दौली में 87 को सरसों, तोरिया एवं अलसी का मिनीकिट निःशुल्क वितरण किया गया। 

कृषि विभाग द्वारा दलहनी व तिलहनी फसलों की खेती को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे इसकी महंगाई पर अंकुश लगाया जा सके। किसानों को परंपरागत खेती के अलावा दलहनी व तिलहनी खेती करने पर काफी जोर है। इसके लिए किसानों को मुफ्त बीज का मिनीकिट दिया जा रहा है। 

वितरण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कृषकों से अपील किया गया कि तिलहनी फसलों में डीएपी की जगह एसएसपी के प्रयोग की सलाह दी गई क्यों कि एसएसपी मे सल्फर की मात्रा होने से तेल की मात्रा और गुणवत्ता में वृध्दि हो जाती है।


इस मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए यह निशुल्क किट बांटी गई है। इस मिनी बीज किट का उपयोग करके अच्छी खेती कर सकते हैं। मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधी एवं उपकृषि निदेशक द्वारा राजकीय कृषि बीज गोदाम पर वितरण करवाया गया।