मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने मुख्यमंत्री योगी का जताया आभार, संसदीय क्षेत्र को मिला है कई सड़कों का तोहफा  

 

चंदौली जिले के सांसद और भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने अपने संसदीय क्षेत्र की सड़कों के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है साथ ही साथ लोगों को होने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत कराया है।

लोकार्पण के बाद अपनी विज्ञप्ति जारी करते हुए डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा किअत्यंत हर्ष का विषय है की मेरे संसदीय क्षेत्र चंदौली के जनपद वाराणसी एवं चंदौली के प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना-3 (बैच-1) के अंतर्गत विभिन्न मार्गों का शुभारम्भ / लोकार्पण मा. मुख्य मंत्री उ. प्र. द्वारा आज  किया गया है I मेरी पहल पर ग्रामीण आवागमन को निरंतर, नियमित, सुगम एवं सव्यवस्थित करने के निमित्त भारत सरकार की अत्यंत उपयोगी महत्वकांक्षी योजना – “प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना” के अंतर्गत प्रस्तावित एवं स्वीकृत कराये गए जनपद वाराणसी के 20 में से 9 मार्गों तथा जनपद चंदौली के 11 में से 8 मार्गों के शुभारम्भ / लोकार्पण से मैं तथा मेरे संसदीय क्षेत्र की जनता अत्यंत उत्साहित है I इसके लिए मैं उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी को हृदय से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद् ज्ञापित करता हूँ I

मेरी पहल पर प्रस्तावित / स्वीकृत कार्यों की सूची संलग्न कर रहा हूँ I आशा है कि जनपद चंदौली व जनपद वाराणसी की मेरे संसदीय क्षेत्र की महान जनता को इन मार्गों के लोकार्पण के उपरांत इसका भरपूर लाभ मिलेगा और साथ ही आम जन को हर्ष की अनुभूति होगी I