बाढ़ प्रभावितों की हर संभव मदद सुनिश्चित करें – प्रभारी मंत्री संजीव गोंड

गंगा का जलस्तर घटने के बाद मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए सभी प्रभावित इलाकों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव और फॉगिंग कराने के भी निर्देश दिए गए।
 

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भोजन व राहत सामग्री समय पर पहुंचे – मंत्री का निर्देश

सभी पशुओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने का आदेश

मुख्यमंत्री आवास योजना से बाढ़ में ध्वस्त मकानों वाले परिवारों को मिलेगा लाभ

प्रदेश के समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के राज्य मंत्री एवं चंदौली के प्रभारी मंत्री संजीव गोंड ने बुधवार को जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी पीड़ित परिवार को भूखा न रहने दिया जाए और राहत सामग्री, भोजन व नाश्ता गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय पर उपलब्ध कराया जाए।


पशुओं के लिए चारा और टीकाकरण अभियान

मंत्री संजीव गोंड ने निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सभी पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा और चारा उपलब्ध कराया जाए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को आदेश दिया गया कि खुरपका, मुंहपका और अन्य बीमारियों से बचाव के लिए शत-प्रतिशत पशुओं का टीकाकरण अभियान चलाकर पूरा किया जाए।


फसलों और मकानों के नुकसान का सर्वे

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रभावित किसानों की फसलों और बाढ़ में क्षतिग्रस्त मकानों का त्वरित सर्वे कराकर उचित मुआवजा और बीमा राशि उपलब्ध कराई जाए। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पूरी तरह ध्वस्त मकानों वाले परिवारों को तुरंत लाभ पहुंचाया जाए।
स्वास्थ्य सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने निर्देश दिया कि प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पर चिकित्सकों और आवश्यक दवाओं की 24 घंटे उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। जलजमाव वाले क्षेत्रों में सक्रिय मेडिकल टीमें लगातार निगरानी करें।


 

मच्छर और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव

गंगा का जलस्तर घटने के बाद मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए सभी प्रभावित इलाकों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव और फॉगिंग कराने के भी निर्देश दिए गए।
प्रभावित गांवों का दौरा

मंत्री संजीव गोंड ने जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे के साथ ग्रामसभा मारूफपुर, हसनपुर, तिरगांव, नैढी और आसपास के इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ चौकियों पर मौजूद पीड़ितों का हालचाल जाना और राहत सामग्री का वितरण भी किया।
पारदर्शिता के साथ राहत वितरण पर जोर

मंत्री ने स्पष्ट कहा कि राहत सामग्री का वितरण पारदर्शिता के साथ हो और प्रतिदिन शिविरों में मौजूद लोगों को गुणवत्तापूर्ण भोजन, नाश्ता और बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।


मुख्यमंत्री के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट निर्देश है कि बाढ़ पीड़ितों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। सभी अधिकारी पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ कार्य करें ताकि समय पर हर पीड़ित को उसकी जरूरत की सहायता मिल सके।
प्रशासन की सक्रियता से ग्रामीणों को मिली राहत

निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने राहत कार्यों में हो रही त्वरित कार्रवाई के लिए प्रशासन का आभार व्यक्त किया। लोगों को भरोसा दिलाया गया कि सरकार हर स्थिति में उनके साथ खड़ी है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रतन वर्मा, उप जिलाधिकारी सकलडीहा कुंदन राज कपूर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाई.के. राय, जिला पूर्ति अधिकारी मनीष विक्रम, परियोजना निदेशक बी.बी. सिंह और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।