मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने युवाओं से कराया सड़क का शिलान्यास

विधायक रमेश जायसवाल पिछले दो दिनों में 6 सड़कों का शिलान्यास, मरम्मत कार्य तथा न‌ई  सड़कों का शिलान्यास किया हैं,  जिनकी लागत लगभग 8 करोड़ रूपए बताई जा रही है।
 

शिलान्यास करने का यह अनोखा तरीका

विधायक खूब लूट रहे हैं वाहवाही

बोले- मानक के अनुसार बनेगी पूरी सड़क

 

चंदौली जिले के मुगलसराय विधानसभा के भाजपा विधायक रमेश जायसवाल इस समय काफी चर्चा में हैं। विधायक अलग तरीके की अपनी कार्यशैली अपना लेकर लोगों को अपना बनाने की पहल कर रहे हैं। वह अपने कामों के लिए गिनाने के साथ साथ स्थानीय लोगों से कार्य का शुभारंभ कराते हैं।

<a href=https://youtube.com/embed/JHqp3cz2aZE?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/JHqp3cz2aZE/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

चंदौली जिले की मुगलसराय सीट के भाजपा विधायक रमेश जायसवाल अपनी अलग तरह की कार्यशैली को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं । फिलहाल उन्होंने एक नए तरह का कार्यक्रम शुरू किया है और वह अपनी योजनाओं और परियोजनाओं से संबंधित शिलान्यास व शुभारंभ कार्यक्रम स्थानीय लोगों से कराने की कोशिश करते हैं। भले ही बोर्ड पर नाम सांसद डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय  और विधायक रमेश जायसवाल को लिखा हो, लेकिन शुभारंभ कार्यक्रम स्थानीय लोगों से ही कराते हैं।

विधायक रमेश जायसवाल पिछले दो दिनों में 6 सड़कों का शिलान्यास, मरम्मत कार्य तथा न‌ई  सड़कों का शिलान्यास किया हैं,  जिनकी लागत लगभग 8 करोड़ रूपए बताई जा रही है।

शनिवार के दिन जसुरी नहर से चकिया के लिए लगभग 2.5 किलोमीटर की सड़क का मरम्मत कार्य का शिलान्यास ग्रामीणों को माल्यार्पण कर युवाओं को उत्साहित करते हुए कराया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ उनसे नारियल फोडवाकर कराया। इस सड़क की लागत करीब 27.97 लाख रूपए बताई जा रही है।

 विधायक रमेश जायसवाल ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस सड़क का मरम्मत के कार्य जल्द ही बरसात का समय बीत जाने के बाद पूर्ण किया जाएगा और सड़क की गुणवत्ता में कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी। पूरी गुणवत्ता के साथ सड़क को बनाने का कार्य किया जाएगा।