कुलदीप के नाम पर विधायक सुशील सिंह ने की सड़क व गेट बनवाने की बात

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा हार्ट अटैक से मौत हुए सैनिक कुलदीप के घर जाकर उसके नाम की सड़क व गेट बनवाने का एलान किया। बताते चलें कि सैनिक कुलदीप कि जम्मू कश्मीर के पुंज में सुबह की नित्य क्रिया करते समय आर्ट अटैक के दौरान मौत हो गई थी। जिसकी बॉडी
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा हार्ट अटैक से मौत हुए सैनिक कुलदीप के घर जाकर उसके नाम की सड़क व गेट बनवाने का एलान किया।

बताते चलें कि सैनिक कुलदीप कि जम्मू कश्मीर के पुंज में सुबह की नित्य क्रिया करते समय आर्ट अटैक के दौरान मौत हो गई थी। जिसकी बॉडी आने के बाद सम्मान व शहीद की दर्जा को लेकर काफी बवाल हुआ था। उस मामले में लगभग 29 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ। जिसमें चार नामजद थे। लेकिन इस सैनिक के सम्मान में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा पूर्व में ही कहा गया था कि सैनिक के सम्मान में गेट व सड़क का बनवाने का कार्य किया जाएगा उसको पूर्ण करने के लिए कुलदीप के घर जाकर सड़क व गेट बनवाने का घोषणा की तथा कहा कि जल्द ही इस कार्य को पूरा किया जाएगा ।


क्योंकि जनपद में शहीद फौजी अवधेश यादव के नाम का सड़क बनने का कार्य उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है तो तो ड्यूटी के दौरान हार्टअटैक से मरे हुए मौत हुई कुलदीप के नाम से भी सड़क व द्वार बनाया जाएगा ।

वही इस संबंध में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने बताया कि सैयदराजा विधानसभा के क्षेत्र की बात है जिसको लेकर सैनिक का सम्मान अति आवश्यक था जो कि मेरे द्वारा पूर्व में ही उनके परिजनों से आश्वासन दिया गया था कि सैनिक का सम्मान किया जाएगा। उसी क्रम में सड़क और गेट का निर्माण मेरे द्वारा कराया जाएगा जिसकी कार्य योजना भी बन गई है ।इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।