सैयदराजा विधायक ने धानापुर में मनाया योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन
चंदौली जिले के सैयद राजा विधायक सुशील सिंह द्वारा धानापुर ब्लाक में पार्टी कार्यालय पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 50 में जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर जन्मदिन मनाने का कार्य किया गया। 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस होने के कारण उनके जन्मदिन के अवसर पर सैयदराजा विधायक द्वारा फलदार वृक्ष भी लगाया गया ।
धानापुर ब्लाक परिसर में आयोजित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 50 में जन्मदिन पर एक कार्यक्रम आयोजित कर वहां भव्य तरीके से जन्मदिन मनाने का कार्य किया गया ।जिस के दौरान सैयदराजा विधायक द्वारा इनके तैल चित्र के सामने केक काटकर चित्र को खिलाने के बाद सभी को केक खिलाकर बधाई देने का कार्य किया गया। केक को आसपास की जनता व गरीब लोगों को भी केक खिलाया गया।
इस दौरान सैयद राजा विधायक द्वारा ब्लॉक परिसर में फलदार वृक्ष लगाकर उनकी लंबी आयु की कामना की।
जन्मदिन के अवसर पर दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित भी वितरित किया गया। इस दौरान धानापुर के ब्लाक प्रमुख अजय सिंह व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हरवंश उपाध्याय सहित अन्य पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।