सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर मरीजों को बांटे फल
चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने धानापुर ब्लॉक परिसर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्म दिवस पर केक काटकर मनाया और प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियों को लोगों के साथ साझा किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत के शिल्पकार मोदी जी ने हमारे देश के प्राचीन विरासत के आधार पर एक भव्य और आधुनिक भारत की मजबूत नींव रखी है। चाहे संगठन हो या सरकार मोदी जी ने हम सभी का सदैव राष्ट्रहित सर्वोपरि प्रेरणा मिलती है। ऐसे अद्वितीय नेता के मार्गदर्शन में देश सेवा का अवसर मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। इसके बाद विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर भर्ती मरीजों को फल वितरण किया।
विधायक के साथ मौके पर ब्लाक प्रमुथ अजय सिंह, राजेश सिंह प्रधान, गोपाल बिन्द, रामप्रवेश तिवारी, छोटू यादव, अनंत बहेलिया, रामेस्ट सिंह, रामेश्वर सिंह, लोग रहे।