सालभर बीतने के बाद भी नहीं पूरा हुआ गुरैनी पम्प कैनाल का पर काम, आज पहुंचे विधायकजी
विधायक सुशील सिंह ने किया निरीक्षण गुरैनी पम्प कैनाल का किया दौरा
3 करोड़ 75 लाख की लागत से चल रहा है काम
गंगा कटान को रोकने का काम आधा अधूरा
मौज कर रहे ठेकेदार व अफसर
चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा के विधायक सुशील सिंह सिंह ने सोमवार को गुरैनी पम्प कैनाल पर गंगा कटान को रोकने के लिए किए गए कार्यों का निरीक्षण किया। मौके पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को गंगा कटान को रोकने के आधे अधूरे परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
गुरैनी पम्प कैनाल पर गंगा कटान को रोकने के लिए किसानों ने लगभग 35 बार धरना प्रदर्शन किया था। किसानों की समस्याओं को देखते हुए सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह की पहल पर लगभग 3 करोड़ 75 लाख की लागत से कटाव रोधक जियो टेक्सटाइल्स ट्यूब कटर निर्माण परियोजना स्वीकृत हुआ। बीते साल 20 फरवरी को विधायक ने परियोजना का शिलान्यास किया था। बावजूद सिंचाई विभाग व ठेकेदार की लापरवाही से लगभग साल पूरा होने के बाद भी परियोजना पूरा नहीं हो सका। मौके पर अब तक 65 में से महज 39 टेक्सटाइल्स ट्यूब कटर लगाए गये हैं। इससे किसानों को गंगा कटान की चिंता सताने लगी है।
विधायक सुशील सिंह ने सोमवार को गुरैनी पम्प कैनाल पर गंगा कटान को रोकने की परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करवाने के लिए सिंचाई विभाग को निर्देश दिया।
इस मौके पर अधिशासी अभियंता बृजेश कुमार, सहायक अभियंता अंजनी कुमार स्वर्णकार, अवर अभियंता सुशांत कुमार श्रीवास्तव,दीनानाथ श्रीवास्तव, रविन्द्र सिंह मुन्ना, अनिल वर्मा, चंदन मौर्य आदि रहे।