विधायक ने मृतक के परिजनों से मिलकर दिया आश्वासन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में धीना थाना क्षेत्र के बहोरा चंदेल हाल्ट के समीप बीते दिनों झाड़ियों में पई निवासी 20 वर्षीय युवक का शव मिला था।इसमें परिजनों ने दो लोगों पर कन्दवा थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया था। शनिवार को सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह ने मृतक के परिजनों से मिलकर हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया।वही मोबाइल से उच्चाधिकारियों से वार्ताकर घटना का खुलासा कर परिवार को न्याय दिलवाने का भरोसा दिया।
कन्दवा थाना के पई गांव निवासी रामचन्दर बिन्द का सबसे छोटा बेटा सुनील बिन्द बीते बुधवार की सुबह काम के सिलसिले में घर से बाहर निकला था।शाम को बहोरा चंदेल हाल्ट के समीप रेलवे ट्रैक के समीप झाड़ी में शव मिलने से हड़कम्प मच गया।शनिवार को सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह ने मृतक के परिजनों से मिलकर हर सम्भव मदद देने का भरोसा दिया।इस मौके पर रामचन्दर बिंद, मृत्युंजय सिंह दीपू, लालबहादुर बिंद, नीरज राय, सुधीर राय, पुनीत पाल आदि रहे।