सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कम्हरिया गांव में इंटरलाकिंग सड़क का किया उद्घाटन
चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने शनिवार को क्षेत्र के बरहनी ब्लॉक स्थित कम्हरिया गांव में इंटरलाकिंग पद्धति से बनी सड़क का उद्घाटन किया।
सैयदराजा विधायक सुशील सिंह
इंटरलाकिंग पद्धति से बनी सड़क का उद्घाटन
चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने शनिवार को क्षेत्र के बरहनी ब्लॉक स्थित कम्हरिया गांव में इंटरलाकिंग पद्धति से बनी सड़क का उद्घाटन किया।
आप को बता दें कि बरहनी ब्लॉक स्थित कम्हरिया गांव में चार लाख 84 हजार की लागत से 150 मीटर सड़क बनाई गई है। सड़क का उद्घाटन किए जाने से ग्रामीणों में खुशी देखी गई।
इंटरलॉकिंग से बनी सड़क का उद्घाटन करने के बाद विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आने वाले समय में गांव का कायाकल्प होगा। गांव में शौचालय व आवास की सुविधा शीघ्र पूरी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। गरीबों के लिए राशन योजना चलाई जा रही है। इसके तहत सभी राशनकार्ड धारकों को माह में दो बार गेहूं, चावल, रिफाइंड व चना दिया जा रहा है।
इस मौके पर दीपू सिंह, मृत्युंजय सिंह, इंदल सिंह बाबा भी उपस्थित रहे।