गुरैनी, वीरासराय व नगवां पम्प कैनालों का निरीक्षण कर विधायक ने सिंचाई का पानी दिलवाने का किया वायदा
विधायक सुशील सिंह ने पम्प कैनालों का किया निरीक्षण
सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर रहे मौजूद
पानी देने के समय शुरू हुयी कैनाल का क्षमता बढ़ाने व नहरों की सफाई की बात
चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा के विधायक सुशील सिंह ने मंगलवार को गुरैनी, वीरासराय व नगवां पम्प कैनाल का निरीक्षण किया। मौके पर कैनाल का क्षमता बढ़ाने, नहरों की सफाई, फिक्स बार्ज व रेगुलेटर की व्यवस्था कराने का किसानों को आश्वासन दिया, ताकि किसानों को टेल तक पानी पहुंच सके।
किसानों को टेल तक पानी न मिलने की शिकायत पर विधायक सुशील सिंह मंगलवार को गुरैनी, वीरासराय व नगवा पम्प कैनाल पर पहुंचे। मौके पर किसानों ने पानी की समस्या को बताया। इस पर विधायक ने पम्प कैनाल का क्षमता बढ़वाने का किसानों को भरोसा दिया। ताकि पम्प कैनाल को उच्च क्षमता से चलवाकर नहरों में भरपूर पानी छोड़ा जा सके। नहरों की साफ सफाई करवाकर पानी को टेल तक पहुंचाने के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर किसानों को टेल तक पानी मिलना चाहिए। लापरवाही पर सम्बंधित अधिकारी पर कार्रवाही किया जाएगा।
किसानों की समस्या पर विधायक ने कहा कि इस समय धान की रोपाई के लिए किसानों को खेतों में पानी की अतिआवश्यकता है। किसानों की समस्या का निदान करना मेरी पहली प्राथमिकता है। किसानों को पानी दिलाने के लिए वह हर संभव कोशिश करेंगे।
इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशील सिंह जनौली, एसडीओ राकेश सिंह, जेई एके वर्मा, राजेश तिवारी, अनिल श्रीवास्तव, रमाशंकर सिंह, रामअशीष पासवान, भरत यादव, अंगद यादव, ट्विंकल सिंह, सिराज यादव आदि रहे।