मेरी माटी मेरा देश अभियान को मूर्त रूप दिलवाना सबकी जिम्मेदारी-विधायक
सैयदराजा नगर पंचायत में विधायक सुशील सिंह
अमृत कलश यात्रा के दौरान लोगों से लिया मिट्टी का दान
मेरी माटी मेरा देश अभियान का कर रहे समर्थन
चंदौली जिले के सैयदराजा में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा में शुक्रवार को सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने शिरकत की। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के घर से उनकी स्मृति में मिट्टी लेकर अभियान को गति दिया गया।
सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों शहीदों की याद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश एकता अखंडता को समृद्ध करने के लिए हर घर से मिट्टी लेकर अमृत वाटिका बनाने का संकल्प लिया है।
अमृत वाटिका का निर्माण शहीदों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति को याद करने के लिए किया जा रहा है। देश की एकता व अखंडता बनाने के लिए शहीदों का सम्मान करना नितांत जरूरी है।
इसके लिए सभी को एकजुटता दिखानी होगी। भारत को मजबूती देने के लिए देश की वीरों को नमन करना सबकी जिम्मेदारी है। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों के लिए अमृत काल में दिए गए पंच प्रण की शपथ ली ।
इस मौके पर महेंद्र सिंह प्रमुख, विशाल मधेशिया चेयरमैन, विरेंद्र जायसवाल पूर्व चेयरमैन, संतोष सिंह मण्डल अध्यक्ष, दिव्यप्रकाश नागवंशी, राजकुमार जायसवाल, सोनू मौर्य, भूतनाथ वर्मा, कमलेश सोलंकी, शिशिर वर्मा, अरुण मौर्य जैसे लोग शामिल रहे।