विधायक सुशील सिंह ने नगर पंचायत इलाके में किया पौधारोपण

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा वन महोत्सव में वृक्ष लगाने का कार्यक्रम किया गया । विद्यालय की उपस्थित शिक्षिकाओं द्वारा विद्यालय की बाउंड्री व रास्ते की भी विधायक से मांग की गई । बताते चलें कि वन विभाग के द्वारा सप्ताहिक वन महोत्सव
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा वन महोत्सव में वृक्ष लगाने का कार्यक्रम किया गया । विद्यालय की उपस्थित शिक्षिकाओं द्वारा विद्यालय की बाउंड्री व रास्ते की भी विधायक से मांग की गई ।

बताते चलें कि वन विभाग के द्वारा सप्ताहिक वन महोत्सव 1 जुलाई से 7 जुलाई तक मनाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत आज प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 पर वन महोत्सव का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह व विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभागीय वनाधिकारी काशी तथा जीव प्रभाग रामनगर वाराणसी के अधिकारी दिनेश सिंह द्वारा किया गया।

इस दौरान जिला प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि यदि इस वन महोत्सव में जिनके परिवार के लोगो मौत कोरोना काल हो गई है उनकी याद में एक वन वाटिका नौगढ़ में बनाई गई है । ताकि जब कभी उनके परिवार के लोग जाएं इस वन वाटिका में यह कह सके कि यह मेरे परिवार की इस व्यक्ति के नाम पर लगाया गया है ।

वही उन्होंने वन के महत्व को बताते हुए कहा गया कि सभी लोगों को अपने परिवार के सदस्य के अनुसार वृक्ष लगाना चाहिए । यदि उसमें से एक भी वृक्ष पकड़ लिया तो समझिए उसके परिवार की यादें भी ताजी हो जाएंगी ।

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने बताया कि भाजपा द्वारा वृक्ष लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें पांच करोड़ वृक्ष लगाने की योजना है ।

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि यदि सभी के द्वारा वृक्ष लगाकर उसकी देखभाल की जाए तो आने वाले दिनों में ऑक्सीजन की समस्या व प्राकृतिक प्रकोप से बचाया जा सकता है । इसके बाद विधायक ने पीपल का वृक्ष लगाकर लोगों को सबसे ज्यादा ऑक्सीजन प्रदान करने वाले वृक्ष की महत्ता भी बताई गई ।

चंदौली रेंज के रेंजर अमरनाथ सिंह द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया ।

इस कार्यक्रम में चंदौली रेंज के कर्मचारी छवी नाथ त्रिपाठी, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी मनीष कुमार राय, रवि कुमार सिंह, संजय कुमार, मनोज कुमार श्रीवास्तव, वन दरोगा व देव कृष्ण तिवारी, वन संरक्षक व अन्य स्थानीय वासी उपस्थित रहे।