बरहनी इलाके में गेहूं की बर्बाद फसल का विधायक ने जाना हाल, मदद का भरोसा
बेमौसम बरसात में हुआ है नुकसान
किसानों को दिया है मदद का भरोसा
प्रशासन से मुआवजे के संदर्भ में करेंगे बात
चंदौली जिले की सैयदराजा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुशील सिंह ने बुधवार को अपनी विधानसभा क्षेत्र के बरहनी ब्लॉक के कई गांवों का दौरा किया और गेहूं के बर्बाद फसल पर किसानों से बातचीत की। इस दौरान विधायक जी ने जिला प्रशासन से बात करके बर्बाद फसल पर राहत दिलवाने की कोशिश करने की बात कही है।
इस दौरान विधायक सुशील सिंह ने सभी गांव के लोगों को नुकसान के संदर्भ में जिला प्रशासन से बातचीत करके मुआवजे के लिए पहल करने की बात कही है। देखने की बात यह है कि विधायक जी दौरे के बाद किसानों की बर्बाद फसल के लिए वास्तव में क्या कर पाते हैं और जिला प्रशासन इस संदर्भ में क्या प्रयास करता है।
हालांकि विधायक जी ने बरहनी ब्लॉक के गांवों का दौरा करने की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर कीं, वैसे लोग उस पर कमेंट करने लगे।