तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, मां-बेटे हुए घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
सदर ब्लाक के खुरुहुजा गांव के समीप हादसा
दो बाइक की आमने सामने टक्कर
टक्कर मारकर भाग निकला दूसरा बाइक सवार
चंदौली जिले के सदर ब्लाक के खुरुहुजा गांव के समीप मंगलवार के शाम दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरा बाइक सवार एक्सीडेंट के बाद मौके से फरार हो गया। आसपास के जुटे लोगों ने तत्काल घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बबुरी थाना क्षेत्र के सिरकुटियां गांव निवासी 30 वर्षीय अल्ताफ अपनी मां 60 वर्षीय कुलसुम को बाइक पर बैठकर चंदौली से अपने घर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह खुरुहुजा गांव के समीप पहुंचे, तभी सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दोनों सड़क पर गिरकर छटपटाने लगे। वहीं दूसरा बाइक सवार मौके से भाग निकला।
इस घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जुटे और तत्काल पुलिस के साथ-साथ 108 एंबुलेंस को फोन किया, जिसके बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
गांव के लोगों ने कहा कि सड़क पर ब्रेकर नहीं बनाए जाने से लोग तेज रफ्तार में गाड़ियां चलाते हैं, जिससे इस इलाके में अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। यदि सड़क पर ब्रेकर बने होते तो दुर्घटना की आशंका को कम किया जा सकता है।