आलोक इंटर कॉलेज में मनाया गया मातृ पितृ दिवस, बच्चों ने अभिभावकों की की पूजा
14 फरवरी को आलोक इंटर कालेज गौतम नगर चन्दौली मे मातृ पितृ उत्सव का भव्य आयोजन किया गया । जिसमें छात्रों ने अपने अपने माता-पिता दादा-दादी व अपने अभीभावक का पूजन कर उनसे दिर्घायु होने का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य आनन्द बहादुर गुप्ता ने कहा कि माता-पिता धरती के भगवान है इनका सम्मान करें तथा इनके आदेशो का पालन करना हमारा परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि मातृ-पितृ उत्सव दिवस जिसे मातृ पितृ पूजन दिवस भी कहा जाता है, जो 2007 मे इसकी शुरुआत 14 फरवरी के दिन हुई थी । इस दिन, सभी धर्मों के बच्चे अपने माता-पिता की पूजा करते हैं और उन्हें तिलक , माला अर्पित करके उनका आशीर्वाद लेते हैं। इसे कई लोग परिवार के सदस्यों के बीच बंधन को मजबूत करने और बच्चों में सम्मान, आज्ञाकारिता और विनम्रता जैसे अच्छे मूल्यों को विकसित करने के तरीके के रूप में देखते हैं ।
इस मौके पर डायरेक्टर आजाद बहादुर गुप्ता, मनोज श्रीवास्तव, श्री मती मुनक्का मौर्य मौजूद रहे।