अज्ञात कारणों से लगी मड़ई में आग, दो मोटरसाइकिलें जलीं

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show बता दें कि महुंजी गांव निवासी प्रमोद चौधरी और शैलेन्द्र चौधरी दोनों की मोटर साइकिल एक ही जगह प्रमोद के घर रखते थे। बुद्धवार को 3 बजे भोर में अज्ञात कारणों से लगी आग में मड़ई समेत दोनों मोटर साइकिल जल गयी। शैलेन्द्र चौधरी की मोटरसाइकिल अपने घर जाने का रास्ता नहीं होने के कारण
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

बता दें कि महुंजी गांव निवासी प्रमोद चौधरी और शैलेन्द्र चौधरी दोनों की मोटर साइकिल एक ही जगह प्रमोद के घर रखते थे। बुद्धवार को 3 बजे भोर में अज्ञात कारणों से लगी आग में मड़ई समेत दोनों मोटर साइकिल जल गयी।

शैलेन्द्र चौधरी की मोटरसाइकिल अपने घर जाने का रास्ता नहीं होने के कारण प्रमोद के घर ही रखता था। यह दोनों राजगीर का काम साथ मे करते हैं। बुद्धवार की भोर में किसी ने प्रमोद के मड़ई में आग लगादी जिससे मड़ई में रखी up 67k5375 प्रमोद कुमार की मोटरसाइकिल up67m2059 दोनों मोटरसाइकिलें सहित अन्य सामान धूं-धूं कर जल गया। प्रमोद निषाद का घर मड़ई से कुछ दूरी पर है, वह घर जाकर सोया हुआ था। मड़ई जलने के आवाज से पड़ोसी विजय निषाद की नींद खुल गई देखा आग भयावह रूप धारण कर चुकी है।

जब पीड़ित ने शोर मचाना शुरू कर दिया तो ग्रामीण वहाँ पहुंचे तब तक मड़ई सहित सामान जल गया। विजय निषाद ने प्रमोद के घर जाकर आग लगने की सूचना दी। मौके पर पहुंच कर प्रमोद ने देखा नजर देखते ही फुट फुट कर रोने लगा ग्रामीणों के कहने व समझाने पर भुक्तभोगियों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मड़ई एवम मोटर साईकिल फूंकने की लिखित तहरीर दी।

थानाध्यक्ष धीना अतुल प्रजापति ने बताया आग से मड़ई और दो मोटरसाइकिल जलने की तहरीर मिली है जांच किया जा रहा है आग किस कारण लगी है या किसी ने जानबूझ कर रंजिस बस लगाई है जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी ।