सांसद छोटेलाल खरबार कराएंगे बांधों-बंधियों की मरम्मत, बोले- सांसद निधि से दूंगा 50 लाख
किसान पंचायत और बांध पूजनोत्सव में पहुंचे सांसद
राबर्ट्सगंज के सांसद छोटेलाल खरवार देंगे अपनी निधि
बांधों की मरम्मत के लिए देंगे 50 लाख
चंदौली जिले में भारतीय किसान यूनियन और चंद्रप्रभा कृषक कल्याण समिति की ओर से शनिवार को चंद्रप्रभा बांध के पास किसान पंचायत और बांध पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि राबर्ट्सगंज के सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बांध और बंधियों की मरम्मत के लिए 50 लाख रुपये देने का वादा किया।
इस दौरान सांसद ने कहा कि चकिया और नौगढ़ क्षेत्र जो किसानों की पानी की समस्या के समाधान का प्रयास कर रहा हूं। किसानों की मांग पर बांध और बंधियों के मरम्मत के लिए सांसद निधि से 50 लाख रुपये देंगे। किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों से बात करेंगे। उन्होंने गीत के माध्यम से कहा कि जो मुफ्त शिक्षा और दवा के साथ समय से बिजली, खाद और पानी देगा, वही किसानों का नेता रहेगा।
पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने कहा कि पूरे देश का पेट भरने वाला किसान समस्याओं से जूझना रहा है। किसानों के हित की लड़ाई जारी रहेगी। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष दीनानाथ श्रीवास्तव ने कहा कि किसान पंचायत कर किसानों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।
इस दौरान शेषनाथ पांडेय, विजयी तिवारी, सुधाकर कुशवाहा, भायु प्रताप सिंह, रामकृत पटेल, वरुण दुबे, शिवपूजन आदि मौजूद रहे ।