राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने हॉस्पिटल में बांटे फल, आरडी मेमोरियल ऐसे मनायी गांधी जयंती
अस्पताल में भर्ती मरीजों को वितरित किए फल
आयुष्मान भव योजना के लाभार्थियों को दिए गए कार्ड
राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने दिए आयुष्मान कार्ड
चंदौली जिला मुख्यालय स्थित आरडी मेमोरियल हॉस्पिटल में आयुष्मान भव योजना के अंतर्गत चलाए जा रहे शिविर के समापन के दौरान राज्यसभा के सांसद दर्शना सिंह जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. युगल किशोर राय सहित अन्य अतिथि गण मौजूदगी रहे। कार्यक्रम के समापन के दौरान सबसे पहले गांधी जयंती व शास्त्री जयंती के अवसर पर मरीज को फल वितरित किया गया और उसके बाद आयुष्मान भव योजना के लाभार्थियों को कार्ड वितरित करने का कार्य किया गया। राज्यसभा सांसद के हाथ से कार्ड पाने के बाद लाभार्थियों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लाभार्थियों ने उन्हें धन्यवाद देते हुए जीवन वापस करने की बात कही।
बता दें कि गांधी जयंती के अवसर पर डा.आर डी मेमोरियल हॉस्पिटल में दो दिवसीय शिविर के समापन में आयुष्मान कार्ड का वितरण करने के राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह व चिकित्सा अधिकारी डा. वाई के राय द्वारा किया गया।
सर्वप्रथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया। फिर अस्पताल में भर्ती मरीजों से दोनों लोगों ने मिलकर लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड द्वारा मिल रहे लाभ के बारे में पूछा। बहुत से मरीजों ने कहा कि अगर ये कार्ड नहीं होता तो आज हम शायद जिंदा न होते।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह द्वारा लाभार्थियों को बताया गया कि देश की गरीब जनता को देखते हुए भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री द्वारा यह निर्णय लिया गया कि अब प्राइवेट हॉस्पिटल में गरीब जनता का भी इलाज हो सके। इसके लिए उन्होंने आयुष्मान भव योजना का शुभारंभ किया और इससे लाभान्वित होने वाले लोगों को लाभ दिलाने की कार्यवाही की गई, जिसके अंतर्गत अब तो जिन परिवार में के राशन कार्ड में 6 से अधिक सदस्य हैं, उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया है। वही उन्होंने यह भी कहा कि आज गांधी जी के जयंती पर आप सभी लोगों को कार्ड दिया जा रहा है। यह निश्चय ही आपको आयुष्मान भव रखने में सहायक सिद्ध होगा।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मरीज के कुशलता की कामना करते हुए कहा कि सरकार की जो योजना है गरीब जनता के लाभ देने की योजना है और इस योजना के माध्यम से अब उन्हें किसी भी अस्पताल में इलाज के लिए मोहताज नहीं होना पड़ेगा इसलिए आयुष्मान भव योजना के माध्यम से लाभार्थियों को लाभ दिया जा रहा है।
इस अवसर पर यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवम डॉ आर डी मेमोरियल हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर धनंजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड धारक किसी भी रोग का बेधड़क हॉस्पिटल में आकर ईलाज करा सकते हैं। इस योजना में कैंसर तक के रोगों के ईलाज तक की सुविधा उपलब्ध हैं।
अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डॉ शुभम सिंह ने कहा कि अपने अस्पताल में आने वाले मरीजों का हरसम्भव सारी सुविधा के साथ 24 घण्टे तत्पर रहता हूं।
इस अवसर पर प्रबंध प्रमुख अमन कुमार सिंह, जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोंकर, ओमप्रकाश सिंह, शिवराज सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल डा जेनेट जे ने अंगवस्त्रम एवम यथार्थ गीता भेंट किया।