163 परियोजनाओं का शिलान्यास करके जिला पंचायत की तारीफ करते रहे सांसदजी
 

उद्योग मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने शनिवार को बलुआ गंगा घाट पर जिला पंचायत की तरफ से पूरे जिले के लिए शुरू की जाने वाली 163 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
 

केंद्रीय मंत्री ने जिला पंचायत के विकास कार्यों की जमकर सराहना की।

सभी विकास कार्यों को पारदर्शिता पूर्ण तरीके से समय पर पूरा कराना जिला पंचायत के प्राथमिकता होगी।

चंदौली के सांसद और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने शनिवार को बलुआ गंगा घाट पर जिला पंचायत की तरफ से पूरे जिले के लिए शुरू की जाने वाली 163 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने जिला पंचायत के विकास कार्यों की जमकर सराहना की।

 इस मौके पर केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि चंदौली जिले का जिला पंचायत जिले के विकास में अहम रोल अदा कर रहा है। पश्चिम वाहिनी गंगा घाट पर जिला पंचायत की तरफ से जो भी विकास कार्य कराए जा रहे हैं वह प्रशंसनीय हैं।

 इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा ने कहा कि चंदौली जनपद में विकास कार्यों की रफ्तार को कायम रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। सभी विकास कार्यों को पारदर्शिता पूर्ण तरीके से समय पर पूरा कराना जिला पंचायत के प्राथमिकता होगी।

 इस मौके पर बोलते हुए जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने कहा कि वह खुद सांसद प्रतिनिधि के रूप में विकास कार्यों की मानिटरिंग कर रहे हैं और जनपद में विकास कार्यों को गति देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

 इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह और सरिता सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, विधानसभा प्रत्याशी के रूप में दावेदारी कर रहे सूर्यमुनि तिवारी और डॉक्टर केएन पांडेय के साथ-साथ योगेंद्र ओझा और जिला पंचायत सदस्य सायरा बानो जैसे तमाम भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता उपस्थित रहे।