सांसद खेल व सांस्कृतिक स्पर्धा का 4 फरवरी को होगा शुभारंभ, भाग लेने के लिए पढ़ें खबर
अशोक इंटर कॉलेज में होना है आयोजनस सांसद खेल व सांस्कृतिक स्पर्धा का होगा आयोजन
ऐसे भाग ले सकते हैं प्रतिभागी
चंदौली जिले में चंदौली सांसद खेल एवं सांस्कृतिक स्पर्धा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ जिले के सांसद व भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे द्वारा किया जाएगा। ब्लॉक व जिले स्तर पर इसका आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए आप नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
बता दें कि चंदौली सांसद खेल एवं सांस्कृतिक स्पर्धा प्रतियोगिता का आयोजन 4 फरवरी 2024 को जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय द्वारा किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता ब्लॉक स्तरीय चंदौली सांसद खेल एवं सांस्कृतिक स्पर्धा प्रतियोगिता का उद्घाटन जिले के सांसद व भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय द्वारा किया जाएगा।
जिले के बबुरी स्थित अशोक इंटर कॉलेज में होने वाली प्रतियोगिता में चंदौली ब्लॉक के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं। जिसके लिए इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित तिथि से पूर्व नीचे दिए गए संपर्क सूत्रों पर पंजीकरण कर सकते हैं।
संपर्क करने के लिए करें फोन
1. जिला खेल कार्यालय चंदौली- मोबाइल नंबर- 9452711015
2. चंदौली सदर ब्लॉक बीओ श्वेतांक मिश्रा मोबाइल नंबर-8127124824
जिन खिलाड़ियों को इसमें प्रतिभाग करना है, वे अपनी उम्मीदवारी दर्ज कराके इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। आप इन मोबाइल नंबर पर संपर्क करके और भी जानकारी ले सकते हैं।