अब कोतवाली पुलिस को CCTV का है सहारा, जल्द पकड़े जाएंगे गोली चलाने वाले

 

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हरिशंकरपुर गांव में पांच दिन पूर्व मामूली बात को लेकर किराना कारोबारी पर गोली चलाने वाले हमलावरों की गिरफ्तारी आज भी पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुयी है। पुलिस आज तक अपराधियों का सुराक नहीं कर सकी है। हालांकि पुलिस घटना को कोई और मामला बता रही है। 

फिलहाल कहा जा रहा है कि पुलिस मामले में कई संदिग्धों व वांछितों से पूछताछ की तो है, लेकिन बात नहीं बन पायी है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस इसी आधार पर हमलावरों के जल्द ही पहचान करने का दावा करने लगी है। वहीं बदमाशों की गिरफ्तारी न होने के कारण कारोबारी का परिवार डर के साये में जी रहा है। 

आपको याद होगा कि गुरुवार की रात सतपोखरी निवासी किराना कारोबारी शहनवाज (34) की कार से हरिशंकरपुर के पास कुछ युवकों के ऊपर सड़क पर एकत्र गंदे पानी का छींटा पड़ गया था। इसी को लेकर एक युवक ने गोली चला दी थी। गोली कार का शीशा छेदते हुए कारोबारी के बाएं पैर में घुटने के नीचे जाकर लग गई थी। उस समय गोली चलने की जानकारी हुई तो कोतवाली पुलिस में आनन फानन मौके पर पहुंच गई थी। घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। 

बताया जा रहा है कि घटना के समय कारोबारी के साथ कार में उसका भतीजा इरशाद भी था। कोतवाल राजीव रंजन उपाध्याय ने आसपास के दुकानों व मकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने की बात कही लेकिन, घटना के पांच दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका। जबकि घटनास्थल के समीप ही हमेशा पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई जाती है। बदमाशों की गिरफ्तारी न होने पर नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

मामले मुगलसराय कोतवाल ने बताया कि जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।