मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय का जोरदार स्वागत

झांसी गांव में जाने से पहले ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिसिलपुरा गांव के समीप भारी उद्योग मंत्री व चंदौली के सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय का फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया ।
 

मिसिरपुरा गांव के समीप  सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय का स्वागत

लौंदा गांव के मुस्लिम ने सौंपा फूलों का गुलदस्ता

लौंदा गांव में जन चौपाल लगाने की मांग

चन्दौली जिले सदर थाना अंतर्गत मिसिरपुरा गांव के समीप मंगलवार की सुबह मुस्लिम समुदाय के लोगों के नेतृत्व में भारी उद्योग मंत्री व चंदौली के सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय का जोरदार स्वागत किया गया। वही सद्दाम हुसैन ने मंत्री जी से लौंदा गांव में जन चौपाल लगाने की बात कही।


इसे भी पढ़ें....जनता की समस्याओं से भाग नहीं पाएंगे भाजपा के सांसद-विधायक, ये तैयारी कर रहे मनोज सिंह

आपको बता दें कि झांसी गांव में जाने से पहले ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिसिलपुरा गांव के समीप भारी उद्योग मंत्री व चंदौली के सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय का फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया । जैसे ही मंत्री जी की गाड़ी रुकी लोगों ने नारा लगाने लगे। वही सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में बाजा के साथ लौंदा गांव के मुस्लिम ने फूलों से जोरदार स्वागत किए। जब सद्दाम हुसैन ने सांसद डॉक्टर महेंद्र पांडेय से लौंदा गांव में जन चौपाल लगाने की बात कही। इस दौरान भारी उद्योग मंत्री व चंदौली के सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि जल्द लौंदा गांव में जन चौपाल लगाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें.... सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने मिस कॉल के जरिए मांगा समर्थन, विरोधी दलों पर साधा निशाना

स्वागत समारोह के दौरान चंदौली सदर ब्लाक प्रमुख बबलू सिंह, सद्दाम हुसैन, आकाश तिवारी, इरफान अहमद राजू टाइगर,महेंद्र राम, हरिचरण राम,गिरजाराम,परशु राम,बबलू राम, बाबू, नदीम, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

<a href=https://youtube.com/embed/CIa4rbA6Enc?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/CIa4rbA6Enc/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px none; overflow: hidden;" width="640" height="360" frameborder="0">