मतगणना केन्द्रों पर मीडिया की मदद के लिए 3 कर्मचारी तैनात, पहचान पत्र रखना होगा साथ
 

जिला सूचना अधिकारी ने पत्र जारी करते हुए बताया है कि सावित्रीबाई फुले महाविद्यालय परिसर में अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी  कृष्ण कुमार यादव मीडिया की मदद के लिए मौजूद रहेंगे।
 

नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना

मतगणना केंद्रों पर मीडिया की मदद के लिए कर्मचारी

जानिए कहां पर किसकी है तैनाती

मीडिया के पहचान पत्र को पत्रकारों को रखना होगा साथ

चंदौली जिले में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की मतगणना के दौरान मतगणना केंद्रों पर मीडिया के द्वारा मतगणना की कवरेज कराने के लिए 3 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिन को अलग-अलग केंद्रों में तैनात किया गया है।

 जिला सूचना अधिकारी ने चंदौली पॉलिटेक्निक, सावित्रीबाई फुले स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के केंद्रीय विद्यालय पर होने वाली मतगणना के लिए अलग-अलग कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुए मीडिया कवरेज कराने में मदद करने का निर्देश दिया है।

 इस संदर्भ में जिला सूचना अधिकारी ने पत्र जारी करते हुए बताया है कि सावित्रीबाई फुले महाविद्यालय परिसर में अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी  कृष्ण कुमार यादव मीडिया की मदद के लिए मौजूद रहेंगे। वही चंदौली पॉलिटेक्निक पर होने वाली मतगणना के दौरान कंप्यूटर ऑपरेटर विनीत मिश्रा को तैनात किया गया है, जबकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में केंद्रीय विद्यालय परिसर में होने वाली मतगणना पर शंकर प्रसाद की तैनाती की गई है। ये सभी लोग मतगणना की खबरें, मतगणना संबंधी सूचना को समय-समय पर उपलब्ध कराने के साथ मतगणना केंद्रों पर मीडिया को कवरेज की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। 

इसके साथ ही साथ पर अपर जिलाधिकारी इस बात का निर्देश दिया है कि मतगणना की कवरेज के लिए किसी भी मीडिया को कोई अतिरिक्त पास नहीं उपलब्ध कराया गया है, बल्कि मीडिया हाउस के द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र ही पत्रकार बंधुओं का मीडिया पास होगा। उसके जरिए व मतगणना की कवरेज कर सकते हैं।