मतगणना कार्मिकों का हुआ प्रथम प्रशिक्षण सम्पन्न, कई लोग रहे अनुपस्थित
मतगणना ड्यूटी में लगाए गये कार्मिकों का प्रशिक्षण
महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज स्थित सभागार में हुआ प्रशिक्षण
अनुपस्थित कार्मिकों का 11 मई को होगा प्रशिक्षण
चंदौली जिले में प्रभारी अधिकारी कार्मिक व मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में नगरीय निकाय निर्वाचन की मतगणना ड्यूटी में लगाए गये कार्मिकों का प्रशिक्षण महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज स्थित सभागार में दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मतगणना से सम्बन्धित विभिन्न जानकारियां दी गई।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मतगणना को सकुशल, निष्पक्ष व व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया जाएगा। प्रथम पाली में 260 लोगों को प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक एवं द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक 260 लोगों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
मतगणना स्थल के अन्दर कार्मिक, अधिकृत व्यक्ति, उम्मीदवार व निर्वाचन अभिकर्ता, रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर की नियुक्त व्यक्ति ही प्रवेश कर सकते हैं। मतगणना स्थल धूम्रपान करना प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना स्थल पर शस्त्र व मोबाईल फोन ले जाना वर्जित रहेगा।
प्रभारी अधिकारी कार्मिक व मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव ने अनुपस्थित मतगणना कार्मिकों को कड़े रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि अनुपस्थित कार्मिकों को प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु एक अवसर दिनांक 11 मई 2023 को मतगणना प्रशिक्षण स्थल पर पहुँचकर प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त कर लें। अन्यथा निर्वाचन कार्य में उदासीनता एवं लापरवाही के लिए सुसंगत धाराओं के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए वे स्वयं उत्तरदायित्व होंगे।
प्रशिक्षण के दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, पिछड़ा कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।