घरों और दुकानों को गिराए जाने के बाद पीड़ितों ने ADM से लगायी गुहार
​​​​​​​

सैयदराजा नगर पंचायत क्षेत्र में सड़क के किनारे सोमवार को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को स्थानीय लोग गलत करार दे रहे हैं और इस मामले में कई पीड़ितों का कहना है कि यह कार्यवाही बगैर नोटिस दिए आनन-फानन में की गई है।
 

बिना नोटिस के की गयी कार्रवाई

नगर पंचायत की मनमानी कार्रवाई पर नाराज हैं लोग

अपर जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन

देखिए अब क्या करता है जिला प्रशासन

 

चंदौली जिले की सैयदराजा नगर पंचायत क्षेत्र में सड़क के किनारे सोमवार को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को स्थानीय लोग गलत करार दे रहे हैं और इस मामले में कई पीड़ितों का कहना है कि यह कार्यवाही बगैर नोटिस दिए आनन-फानन में की गई है। इसकी वजह से कई लोगों को बेघर कर दिया गया है। अब ऐसे परिवार के लोगों का गुजारा मुश्किल है। 

एक तरफ सरकार लोगों को आवास मुहैया करवा रही है। वहीं दूसरी ओर गरीबों को उजाड़ा जा रहा है। इसीलिए कई परेशान पीड़ितों ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय में जाकर ऑफिस में मौजूद एडीएम से मुलाकात की। उन्होंने मदद का आश्वासन दिया है।
 
 सैयदराजा नगर पंचायत में सोमवार को अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया था। उपजिलाधिकारी हर्षिका सिंह के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में कई पक्के निर्माण को जमींदोज कर दिया गया था। इसके चलते कई परिवार के लोग सड़क पर आ गए हैं। इस मामले को लेकर कई परिवार के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय जाकर मौके पर मौजूद अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह से मुलाकात की। पीड़ितों ने कहा कि सड़क के किनारे अतिक्रमण हटाने के नाम पर उनके घरों को उजाड़ दिया गया है। इससे चलते कई परिवारों के आवास छिन गए हैं तो वहीं कई लोगों पर रोजी-रोटी का संकट भी आ गया है।

 पीड़ित लोगों का कहना था कि ऐसी हालत में हम लोगों को मजबूरी में किसी और के घरों में शरण लेने की नौबत आ गई है। इस मौके पर नगर पंचायत की रहने वाली आशा गौतम ने बताया कि प्रशासन के द्वारा अधिकरण हटाने के लिए कोई भी कार्यवाही नियम के तहत नहीं की गई। इस मामले में पहले लोगों को नोटिस दी जानी चाहिए थी और उनको संतुष्ट करने के बाद ही यह कार्रवाई होनी थी। मामले में पीड़ितों को आश्वासन देते हुए अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी के साथ न्याय संगत कार्यवाही की जाएगी और इस मामले में अगर कोई गड़बड़ी हुई होगी तो संबंधित के खिलाफ एक्शन में लिया जाएगा।